लक्सर (फरमान खान) नगर के हरिद्वार रोड के पास मंगलवार की शाम एक 17 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी मिलने पर लाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह करीब साढ़े छह बजे उठ गया था। उन्होने बताया के वह कुछ दिनों से मानसिक तौर से थोड़ा परेशान सा लग रहा था।

मंगलवार की शाम वंश ने कमरे में पंखे के हुक पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली उन्होंने वश को तुरंत लक्सर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वंश पुत्र शिवकुमार मूल रूप से सेमाबाद, स्योहारा बिजनौर का रहने वाला था। फिलहाल वंश का परिवार हरिद्वार रोड पर किराए के मकान में रह रहा था।