लक्सर (फरमान खान) कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 22:05 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बाजार में इसकी कीमत लाखो रुपये बताई जा रही है। आरोपी बरेली के फतेहगंज का रहने वालाहै।वह बरेली से स्मैक खरीदकर यहां डिलीवरी देने आया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कोतवाली क्षेत्र में नशा और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में अरबाज पुत्र फैजल निवासी नई बस्ती फतेहगंज बरेली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 22:05 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रोनिक तराजू 1040 रुपये की नगदी बरामद की गई है।कोतवाली प्रभारी ने बताया, आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आता है और यहां अलग-अलग स्थानों, स्कूल और कॉलेजों में बेचता है। आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

Itesh Dhiman
इतेश धीमान एक पुराने और अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास लगभग 20 साल का पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव है। सत्य का पता लगाने के लिए अटूट समर्पण के साथ, इन्होंने अपराध और राजनीति के क्षेत्रों में पत्रकारिता की और कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराने का संदेश दिया है। वे वर्तमान स्थिति को चुनौती देते रहते हैं और पारदर्शिता और न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं।
इन्हे भी पढ़े
Add A Comment