लक्सर (फरमान खान) बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर लक्सर विधान सभा क्षेत्र कमेटी को गठित किया गया है।
बसपा के लक्सर कार्यालय पर आयोजित बैठक में बसपा के प्रदेश महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया के लक्सर विधानसभा क्षेत्र की नई कार्यकारिणी गठन कर दिया गया है।
जिसमे सलीम अहमद मोहर सिंह मांगेराम निशान सिंह,व सलिम अहमद को लक्सर विधानसभा का प्रभारी तथा विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष पवन प्रधान व वेदपाल, कोषाध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र , व श्याम कुमार, को सचिव बनाया गया है।