लक्सर (फरमान खान) नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने नरोजपुर गांव में चौपाल लगाई। इस दौरान कई तरह के अपराधों की जानकारी साझा कर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।शनिवार को उपनिरीक्षक हरीश गैरोला ने नरोजपुर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों से नशा मुक्ति अभियान के तहत सीधा संवाद किया।उपनिरीक्षक हरीश गैरोला ने ग्रामीणों को पुलिस एप के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं लक्सर पुलिस ने कई गांव में चौपाल लगा कर लोगों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। नरोजपुर गांव में आयोजित चौपाल के दौरान पुलिस ने नशे के खिलाफ आवाज उठा कर पुलिस का सहयोग करने की बात कही। चौपाल में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला,कांस्टेबल जगत, शहजाद खान, इस्तियाक खान ,शराफत खान, नफीस खान ,भूरा शौकीन खान, फरदीन खान ,शाहनज़र खान ,गय्यूर खान ,नौशाद खान आदि मौजूद रहे।