खानपुर (इतेश धीमान) क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कईं प्रत्याशियों द्वारा नामांकन में फर्जी दस्तावेज दाखिल कर जीत हासिल करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, और इसी क्रम में अब जोगावाला गाँव के एक ग्रामीण शिकायतकर्ता ने भी स्थानीय ग्राम प्रधान पर नामांकन में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज दाखिल करते हुए जीत हासिल करने का आरोप लगाया है।एक ग्रामीण के मुताबिक RTI में शैक्षिक दस्तावेज के फर्जी होने का हवाला दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग और लक्सर SDM को भी की गई है। मगर पिछले छ महीनो में कार्यवाही के बजाय उसे सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा जांच में दस्तावेज को फर्जी करार दिए जाने की बात शिकायतकर्ता द्वारा कही गई है। शिकायतकर्ता को अब सिर्फ न्यायपालिका पर आखिरी विश्वास है के एक दिन न्यायपालिका से उसे न्याय जरूर मिल कर रहेगा।