CBSE द्वारा लक्सर के माउंट फोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी में आज दो दिवसीय हिंदी विषयक कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड में प्रायोजित CBSE सहोदय कार्यक्रम की अध्यक्षा भावना त्यागी ने की।
इस दौरान मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक जसवीर सिंह और प्रदेश स्तरीय कईं प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों द्वारा भी शिरकत की गई वंही कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी माध्यमिक स्तर पर आधारित आँकलन को लेकर रखा गया है जिसमें जनपद के करीब 20 विद्यालयों के 35 शिक्षकों ने वैचारिक आदान-प्रदान से विभिन्न गतिविधियों को साझा करते हुए सुझाव भी प्रस्तुत किए साथ ही अपनी क्षमता और योग्यता को विकसित करने की दिशा में विमर्श भी किया गया ताकि प्रबंधन और शिक्षक स्तरीय चुनौतियों का समाधान का सुनिश्चित किया जा सके ।